
डॉ रमेश वर्मा पिछले ३० वर्षो से लगातार पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के जनहित के कार्यो में सक्रिय रूप से कार्यरत है। RWA का अध्यक्ष रहते हुए डॉ वर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स अपार्टमेंट मयूर विहार फेज-१ के मंदिर के पास वाले रोड व नए पुल को बनवाने के लिए ६ वर्षो तक संघर्ष करके अपना महत्पूर्ण सहयोग दिया है। डॉ वर्मा ने अनेक सरकारी , गैर सरकारी संस्थानों ने उनके सराहनीये कार्यो के लिए प्रशंसा पत्रों से भी सम्मानित किया गया है। उनको 26 जनवरी 2022 को राष्टपति पदक से भी सम्मानित किया गया है। उनके सम्मान तथा स्वागत के लिए दिनांक 15 – 02 – 2022 को मयूर विहार फेज 1, दिल्ली में RWA तथा कुछ सामाजिक संस्थाओ व पूर्वी दिल्ली के सैकड़ो लोगो व की-वोटर ने डॉ रमेश वर्मा का स्वागत किया। जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सचदेवा जी भी उपपस्थितः रहे थे। और पढ़े >>